
बाल जड़ने की समस्या (Hair Fall Problem)
बालों की समस्या वैसे तो आज कल आम बात हो गयी है। बालों की समस्या में बालों का झड़ना (Hair Fall), असमय सफ़ेद (Premature Greying) होना, बालों का सूखा (Frizzy) होना, बोहोत ज़्यादा ऑयली (Oily) होना, बालों की जड़ों में संक्रमण (Hair Root Infection) होना, डैंड्रफ होना (Dandruff), बालों का कमज़ोर होना (Weak Hair Strength), 2 मुहे बाल होना (Split Ends), बालों का बेजान (Dry Hair & Scalp) होना ये सभी समस्याएं आती है। इसलिए इस समस्या के समाधान के लिए आज ही करवाएं Natural Treatment For Hair Fall Problems at Kayakalya Nature Cure।
इन समस्याओं के कई कारण होते हैं इन कारणों को आप बिना दवाओं के hair specialist in Udaipur से कयाकल्य नेचुरोपैथी हॉस्पिटल में मिल कर ठीक कर सकते हैं। कायाकल्य नेचर क्योर उदयपुर में इन सभी समस्याओं को बहुत ही आसानी से ठीक किया जाता है।
बाल हमारे शरीर का एक मृत अंग (Made From Dead Cells) है। लेकिन ये हमारे शरीर की सुंदरता को भी बढ़ाते हैं। आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में बालों को देखभाल नहीं मिलती है; खाने को पोषक तत्व नहीं मिलते जिसके चलते बहुत सी बालों की समस्याएं सामने आती है। पर इन समस्याओं का इलाज संभव है। Hair treatment in Udaipur बिना किसी दवाओं के Kayakalya Naturopathy Hospital में प्राकृतिक तरीके से होता है।
बालों में समस्याओं के कारण (Causes of Hair Problems)
- प्रदूषण (Pollution)
- पोषक तत्वों की कमी (Nutritional Deficiencies)
- देखभाल की कमी (Lack of Care)
- नींद न आना (Insomnia)
- तनाव (Stress)
- हामोर्न का बदलाव (Hormonal Changes)
- लंबी बीमारी (Chronic Illness)
- दवाइयों के साइड इफेक्ट (Medicinal Side Effects)
बालों के प्रकार (Types of Hair):
- सामान्य बाल (Normal Hair)
- ऑयली बाल (Oily Hair)
- रूखे बाल (Dry Hair)
- ऑयली रूखे मिक्स (Oily & Dry Mix)
सामान्य बाल: घने,चमकीले अच्छे बाल
ऑयली बाल: बालों में बहुत ज़्यादा ऑयल होता है, बाल फ्रीजी होते हैं। ऐसे बालों में स्टिकी डैंड्रफ होता है, और जड़ों में संक्रमण बहुत जल्दी होता है।
रूखे बाल: चमक नहीं होती है, बालों का कलर हल्का होता है, दो मुहे बालों की समस्या रहती है बालों में उलझन ज़्यादा होती है, एवं बालों को छूने पर रफ महसूस होते है।
ऑयली रूखे मिक्स: ऐसे बालों की जड़ें तो ऑयली होती है पर अंतिम सिरा रुख़ा होता है। ऐसे बालों में जड़ों की समस्याएं बहुत ज़्यादा होती है और डैंड्रफ बहुत होता है, दो मुँहे बाल बहुत होते हैं, बाल टूटते भी बहुत है, एवं उलझन भी बहुत ज़्यादा होती है।
इस तरह की समस्याओं से छुटकारा पाना कभी कभी कठिन हो जाता है ऐसे में इलाज ही एकमात्र विकल्प होता है। इसलिए अगर आप भी ऐसी किसी समस्या का सामना कर रहे हैं तो आज ही Kayakalya Nature Cure के पास आ कर Natural Treatment for Hair Fall Problems करवाएं।
समाधान (Solution for Hair Problems)
- रोज़ दिन में दो बार बालों में कंघी करनी चाहिए 15-20 मिनट के लिए
- सप्ताह में तीन बार बालों में तेल से अच्छी मालिश करनी चाहिए। अगर बालों में रोज़ वाइब्रेशन किया जाए तो रक्त संचरण अच्छा होता है।
- ऑयली बालों को एक दिन छोड़कर धोना चाहिए। बालों को धोने के लिए ऑयल फ़्री प्रोडक्ट यूज़ करने चाहिए। बाल धोने के बाद कंडीशनर उपयोग नहीं करना चाहिए।
- रूखे बालों को सप्ताह में दो बार धोना चाहिए। बाल धोने के लिए ऑयल बेस्ड प्रोडक्ट यूज़ करना चाहिए। बाल धोने के बाद कंडीशनर यूज़ करना चाहिए।
- ऑयली रूखे मिक्स बालों को एक दिन छोड़कर धोना चाहिए। ऐसे बालों के लिए आप दोनों तरीक़े के प्रोडक्ट यूज़ कर सकते हैं। बालों में कंघी करते रहना चाहिए। कंडीशनर का यूज़ सिर्फ़ बालों पर करें जड़ों में लगाने से बचना चाहिए।
- घर से बाहर जाओ तो बालों को ढककर निकले।
- गर्म पानी से बालो को धोने से बचे।
- बालो को कसकर ना बांधे।
- किसी की इस्तमाल की हुई कंघी ना ले।
घरेलू नुस्ख़े (Home Remedies for Hair Problems)
- बालों में सप्ताह में एक बार मेथी को रात भर भिगो कर पेस्ट बनाकर लगाने से बालों का झड़ना ख़त्म होता है। बालों की चमक बढ़ती है।
- अदरक, प्याज़ का रस बाल धोने के आधे घंटे पहले बालों की जड़ों में लगाएं।
- नारियल तेल में नींबू रस मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं। इससे डैंड्रफ ख़त्म होता है, बालों का झड़ना रुकता ह
- बालों को धोने से आधा घंटा पहले दही लगाए।
- 1 कप दही मे 2 चम्मच एलोवेरा जैल,1 चम्मच विटामिन ई, नींबू का रस मिलाकर बालों में लगाएं और एक घंटे बाद धोले।
- केले में ऑलिव ऑयल मिलाकर बालों में आधा घंटा लगाकर रखे।
आज की कामकाज़ी ज़िंदगी में वक़्त निकालना बहुत मुश्किल हो गया है। ऐसे में अपने बालों का ख्याल रखना और भी कठिन है। इसलिए इसका एकमात्र विकल्प सिर्फ hair treatment in Udaipur Kayakalya Naturopathy Hospital के पास है। यहाँ इसका सफल इलाज होता है वह भी बिना किसी दवा के एकदम प्राकृतिक तरीके से।
Now get rid of Hair Loss with Kayakalya Nature Cure the best Hair Therapy Center in Udaipur. तो आज ही hair specialist in Udaipur से मिलिए और और अपने बाल जड़ने की समस्या से निजाद पाइये ।