Fatty Liver आज एक आम बीमारी जैसा हो गया है । हर दूसरे व्यक्ति की रिपोर्ट में Liver की समस्या देखने को मिलती है। Kayakalya Nature Cure Udaipur ने ऐसे बहुत से रोगियों को ठीक किया है। Now Treat Fatty Liver Naturally only with Kayakalya Nature Cure; The Best Naturopathy Center In Udaipur.
Liver के Weight में 5% से ज़्यादा Fat होने या Liver की 5% Cell, Fat से भरी हुई है तो इस अवस्था को विज्ञान की भाषा में Fatty Liver कहते है। अगर आप भी इस समस्या से गुज़र रहे है तो आज ही जाएं Kayakalya Nature Cure के पास, जो देता है ayurvedic treatment in Udaipur वह भी बिना किसी अंग्रेजी दवाओं के। Liver की Cell में Fat इकट्ठा होने के कारण Liver Fatty हो जाता है। हमारा Liver हमारे खाए हुए खाने को तोड़ता है, हमारे पाचन क्रिया में सहायता करता है, Immune Power को बढ़ाता है, खाने को स्टोर करता है , Vitamins ओर Minerals बनाता है।
अगर आप मोटे है, आपका वजन ज़्यादा है, Cholestrol बढ़ा हुआ है, Triglycerides बढ़ा हुआ है, Hepatitis-C है, या किसी भी कारण या बीमारी के चलते Steroids लेते है तो Liver Fatty हो जाता है। हमारे आराम-दायक ज़िन्दगी जीने Exercise ना करने Junk Food खाने, Fried Food खाने, Alcohol लेने आदि से हमारे Liver पर बुरा प्रभाव पड़ता है ओर Liver में फ़ैट जमा होने लगता है जिससे हमें क़ब्ज़/Constipation रहने लगती है|
हमारे पेट में दाँयी तरफ़ दर्द रहता है भारीपन रहता है, थकान, कमजोरी, बार-बार बीमार होना, Immune Power कम होना, तनाव रहना, पिंडलियों में अठन, पीलिया (Jaundice), भूख की कमी, स्टूल में बदबू, म्यूकस/Mucus आना, उलटियाँ, वजन कम ज़्यादा होना, पेट बढ़ना, कमर दर्द, Acidity, बालों का झड़ना (Hair Fall), त्वचा की समस्या (Skin Problems) होना ऐसी कई समस्यायें हमारे सामने आने लगती है। इन सभी समस्याओं का इलाज Panchakarma Treatment in Udaipur, Kayakalya Nature Cure में बिना दवाओं के किया जाता है।
Stages of Fatty Liver:
Types of Fatty Liver:
अगर समय पर Liver की सफ़ाई ना की जाए तो Liver की cell growth (सेल बढ़ने की क्षमता) से टिश्यू में एठन आती है ओर Fibrosis बनने लगता है जिससे Liver Cirrhosis हो जाता है। Liver सिकुड़ जाता है Tight हो जाता है और काम क़रने की ताक़त कम हो जाती है जो देखभाल ना करने पर कैन्सर का रूप भी ले सकती है। So visit Kayakalya Naturopathy Hospital In Udaipur and Treat Fatty Liver Naturally.
Kayakaly Nature Cure provides Panchakarma Treatment in Udaipur which treats Vata Dosha which is the major cause for Fatty Liver तो आज ही Kayakalya Nature Cure के पास आएं और निश्चिंत हो जाएं।
Also Read: Benefits of Panchakarma Treatment as Part of an Ayurvedic Detox