प्रोस्टेट की समस्या या Prostate Problem 45 की उम्र के बाद पुरुषों में देखने को मिलती है। अगर समय पर इसका समाधान ना किया जाए तो यह कैंसर का रूप भी ले सकती है।
Prostate का Normal Weight २० ग्राम होता है। पुरुषों की पेशाब की थैली (Urinary Bladder) तिकोनी (Triangular) होती है इस थैली के नीचे मूत्रनली (Urinary Tract) होती है। मूत्रनली के चारों ओर प्रॉस्टेट ग्रंथि (Prostate Gland) होती है। इस ग्रंथि (Gland) का कई कारणो जैसे की आंतरिक कारण व बाह्य कारण से आकार बढ़ जाता है, या फ़ुल (Swelling) जाता है। जिससे मूत्रनली पर दबाव पड़ता है। ओर तरह-तरह के मूत्र सम्बंधित विकार (Urinary Problems) उत्पन्न हो जाते है। जिसे हम प्रास्टेट ग्रंथि का बढ़ना या BPH (Benign Prostatic Hyperplasia)कहते है।
प्रास्टेट ग्रंथि तरल पदार्थ (हार्मोन) बनाती है। यह तरल पदार्थ मूत्र नली के रास्ते संभोगिग क्रिया (Sexual Intercourse) के दोरान संखलन (Orgasm/Aggregation) के दोरान जो वीर्य शुक्राणु (Sperm) निकलते है उनके साथ मिलकर मूत्रनली में आकर पेशाब के रास्ते बाहर निकलते है।
मगर जैसे जैसे पुरुषों की उम्र ४५ (45) से ऊपर बढ़ने लगती है वैसे वैसे आंतरिक ओर बाह्य कई कारणो से प्रास्टेट ग्रंथि का आकार बढ़ने लगता है। जिसे प्रास्टेट का बढ़ना कहते है। प्रास्टेट ग्रंथि के बढ़ने से मूत्रनली के ऊपर दबाव पड़ता है। जिससे मूत्रनली से निकलने वाले मूत्र का प्रवाह (Urine Flow) कम हो जाता है, मूत्र में रुकावट आती है, पेशाब बूँद बूँद करके आता है, मूत्र त्यागने के बाद दर्द होता है। कई बार प्रास्टेट ग्रंथि के बढ़ने के कारण पेशाब की थैली में संक्रमण (Infection) हो जाता है या उसके ऊपर गुर्दे (Kidney) तक जो नली जा रही है उस नली में, एवं गुर्दों में भी संक्रमण देखा जाता है।
बहुत से रोगियों को प्रास्टेट बढ़ने के बाद पेशाब में दिक़्क़त आती है समय रहते ध्यान ना देने से ये दिक्कत इतनी बढ़ जाती है की नली (Tube/Catheter) लगानी पड़ती है। या कई बार तो ऑपरेशन (Surgery) भी करवाना पड़ता है। अगर आप भी ऐसी ही किसी परेशानी का सामना कर रहे हैं तो आज ही Prostate Problem के सफलतम इलाज के लिए के Kayaklya Nature Cure के पास आये और बिना किसी अंग्रेजी दवा या ऑपरेशन के इस परेशानी से आज़ादी पाएं।
अगर आपको:
Prostate Problem का इलाज Kayakalya Nature Cure पर प्राकर्तिक तरीके से बिना दवाइयों के होता है, तो इससे जुड़े कोई भी लक्षण दिखने पर Kayakalya, the best Naturopathy Hospital in Udaipur के पास आये|
अगर आप भी BPH (Benign Prostatic Hyperplasia) जैसी बीमारी की गिरफ्त में है तो निश्चिन्त हो कर आज ही आएं Kayakalya Nature Cure में बिना किसी दवा या ऑपरेशन के Prostate Problem का सफल इलाज कराइये ।
Follow Us on Facebook- kayakalya